आदित्य पुरी ने एचडीएफसी बैंक में अपनी अधिकांश हिस्सेदारी 843 करोड़ रुपये में बेची

Aditya puri sells share worth Rs 843 cr in Hdfc bank
नई दिल्ली। एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी ने बैंक में अपनी 95 प्रतिशत हिस्सेदारी 842.87 करोड़ रुपये में बेच दी है। शेयर बाजार की तरफ से जारी ताजा आंकड़े के अनुसार, इस लेनदेन से पहले पुरी की 0.14 प्रतिशत हिस्सेदारी (77.96 लाख शेयर) थी और बिक्री के बाद उनकी हिस्सेदारी 0.01 प्रतिशत (3.76 लाख शेयर) रह गई है। पुरी ने 21 से 23 जुलाई के दौरान शेयर बेचे थे।
पुरी अक्टूबर में बैंक के शीर्ष पद से सेवानिवृत्त होने वाले हैं। वह 1994 में बैंक की स्थापना के समय से ही इसके एमडी के रूप में सेवा दे रहे हैं। बैंक के बोर्ड ने पिछले साल पुरी के उत्तराधिकारी की पहचान के लिए छह सदस्यीय सर्च कमेटी गठित की थी। भारत के सबसे बड़े और सर्वाधिक मूल्यवान निजी बैंक खड़ा करने का श्रेय पुरी को जाता है। बैंक का बाजार पूंजीकरण मौजूदा समय में 6.14 लाख करोड़ रुपये है।
आदित्य पुरी को साल 2019-20 में ESOP के जरिए 6.82 लाख शेयर मिले थे । स्टॉक मार्च के अपने साल के निचले स्तर से करीब 45 फीसदी उबर चुका है। पिछले साल ही आदित्य पुरी ने एचडीएफसी बैंक की गैरसूचीबद्ध NBFC इकाई एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के करीब 200 करोड़ मूल्य के शेयर बेचे थे।