Sensex की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों की बल्ले-बल्ले तो 5 को लगा तगड़ा झटका, जानिए ऐसा क्यों हुआ

Sensex
Highlights
- रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 21,892 करोड़ बढ़ा
- सबीआई के बाजार पूंजीकरण में 3,480 करोड़ रुपये की गिरावट आई
- शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम
Sensex की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 67,843.33 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में हिंदुस्तान यूनिलीवर लि.(एचयूएल) और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं। बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल और एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। वहीं दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, अडाणी ग्रीन एनर्जी और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई। समीक्षाधीन सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 25,234.61 करोड़ रुपये बढ़कर 5,25,627.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सबसे अधिक लाभ में हिंदुस्तान यूनिलीवर ही रही।
रिलायंस का मूल्यांकन 21 हजार करोड़ बढ़ा
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 21,892.61 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 18,87,964.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 16,251.27 करोड़ रुपये बढ़कर 7,68,052.87 करोड़ रुपये तथा एचडीएफसी की 3,943.09 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,03,969.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। भारती एयरटेल ने सप्ताह के दौरान 521.75 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार पूंजीकरण 4,06,245.
26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस रुख के उलट टीसीएस की बाजार हैसियत 22,594.64 करोड़ रुपये घटकर 12,98,999.83 करोड़ रुपये रह गई। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 7,474.58 करोड़ रुपये टूटकर 6,59,587.97 करोड़ रुपये पर आ गया।
एसबीआई को लगा बड़ा झटका
एसबीआई के बाजार पूंजीकरण में 3,480.6 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,43,106.96 करोड़ रुपये पर आ गया। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 2,600.14 करोड़ रुपये घटकर 5,16,762.48 करोड़ रुपये रह गई। अडाणी ग्रीन का बाजार मूल्यांकन 172.04 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,51,577.84 करोड़ रुपये रह गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, अडाणी ग्रीन एनर्जी, एसबीआई, भारती एयरटेल और एचडीएफसी का स्थान रहा।