Stock Market के खेवनहार बने घरेलू निवेशक, SIP के जरिये 72,800 करोड़ का निवेश, FPI कर रहे किनारा

Share Market
Stock Market: घरेलू निवेशक भारतीय शेयर बाजार के खेवनहार बन गए हैं। दरअसल, बीते सात महीनों से विदेशी निवेशक तेजी से अपना पैसा भारतीय बाजार से निकाल रहे हैं। बीएसई के अनुसार, अप्रैल, 2022 तक लगातार सात महीने तक FPI भारतीय बाजारों में शुद्ध बिकवाल रहे हैं और उन्होंने शेयरों से 1.65 लाख करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की है। वहीं, घरेलू निवेशक लगातार पैसा डाल रहे हैं। घरेलू निवेशकों ने एसआईपी के जरिये अप्रैल महीने में म्यूचुअल फंड में 72,800 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया। म्युचुअल फंड कंपनियों के संगठन एमएफआई के के अनुसार अप्रैल 2022 के अंत में म्यूचुअल फंड प्रबंधन के अधीन कुल संपत्ति 38.03 लाख करोड़ रही हो मार्च 2022 के अंत में 37.56 लाख करोड़ रुपये थी।
Share Market
बाजार को क्रैश होने से बचाया
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि जिस तरह से विदेशी निवेशक लगातार पैसा निकाल रहे हैं, वैसे में भातरीय बाजार की स्थिति 2020 वाली हो गई होती। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ है। इसकी मुख्य वजह है घरेलू निवेशकों का साथ। भारतीय बाजार में घरेलू निवेशक लगातार पैसा लगा रहे हैं। इससे बाजार में गिरावट आ रही है लेकिन बाजार क्रैश नहीं हो रहा है।
Share Market